Slider Widget

https://scontent.fpnq2-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-9/90227646_107721867529823_5298642578311217152_o.jpg?_nc_cat=105&ccb=3&_nc_sid=6e5ad9&_nc_ohc=1_-Uo5agnjcAX-Jq74E&_nc_ht=scontent.fpnq2-1.fna&oh=e0dbacbac5a78fb23a3ded97fda887c7&oe=6057330F

अमेजॉन के बाद फ्लिपकार्ट ने शुरू की मराठी भाषा में सेवा

 अमेजॉन के बाद फ्लिपकार्ट ने शुरू की मराठी भाषा में सेवा

महाराष्ट्र के स्थानीय पक्ष महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष मा. राज ठाकरे जी ने अमेजॉन पर मराठी भाषा उपलब्ध कराने के बारे में सूचित किया था। लेकिन अमेजॉन ने इस तरफ ज्यादा ध्यान ना देते हुए दिए गए समय में अमेजॉन के ऊपर मराठी भाषा का पर्याय उपलब्ध नहीं किया। इसके जवाब में मनसे के कार्यकर्ताओं ने अमेजॉन को दंडित करने के बारे में कहा। और महाराष्ट्र में लगभग दो-तीन जगह पर अमेजॉन के कुछ ऑफिस को भी नुकसान पहुंचाया गया। तब जाकर अमेजॉन ने अमेजॉन के ऊपर मराठी भाषा उपलब्ध कराई।

अमेजॉन के बाद फ्लिपकार्ट ने शुरू की मराठी भाषा में सेवा
Flipkart


अमेजॉन की इस घटना के बाद काफी सारी कंपनियों ने सीख लेते हुए अपने अपने प्लेटफार्म पर मराठी भाषा उपलब्ध कर रहे है। उनमें से एक फ्लिपकार्ट भी है। फ्लिपकार्ट भारत में विकसित हुआ ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है जो कि भारत के कुल ऑनलाइन शॉपिंग का लगभग 40% हिस्सेदारी रखता है। फ्लिपकार्ट में भी अमेजॉन से सीख लेते हुए अपनी वेबसाइट पर और एप्लीकेशन पर मराठी भाषा में सेवा उपलब्ध करायी। हालांकि फ्लिपकार्ट को किसी ने सूचना नहीं दी थी इसके बावजूद फ्लिपकार्ट ने महाराष्ट्र की राजभाषा का पर्याय अपने पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है।

ट्विटर पर कस काय बोलते हुए फ्लिपकार्ट ने मराठी भाषा के शामिल होने की घोषणा की।

यह अच्छी बात है कि मराठी भाषा की तरफ काफी सारे कंपनियों की नजर जा रही है। और इसके लिए लोग मनसे को धन्यवाद दे रहे हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ