Slider Widget

https://scontent.fpnq2-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-9/90227646_107721867529823_5298642578311217152_o.jpg?_nc_cat=105&ccb=3&_nc_sid=6e5ad9&_nc_ohc=1_-Uo5agnjcAX-Jq74E&_nc_ht=scontent.fpnq2-1.fna&oh=e0dbacbac5a78fb23a3ded97fda887c7&oe=6057330F

6 महीने के इंतजार के बाद रियल मि ने लॉन्च किया नया फोन रियल मी एक्स 7

 रियल मी एक्स 7

दोस्तों लॉकडाउन के बाद रियल मी जैसे इंडियन मार्केट से हट ही गया हो। क्योंकि लगभग 6 महीने होने को आए हैं। लेकिन अभी तक भी रियल मि ने कोई भी फोन लॉन्च नहीं किया था। जो कंपनी हर हफ्ते एक के बाद एक फोन लांच कर रही थी। वह अचानक से 6 महीने के लिए गायब सी हो गई थी।

6 महीने के इंतजार के बाद रियल मि ने लॉन्च किया नया फोन रियल मी एक्स 7
रियल मी एक्स 7

लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है। और रियल मि ने अपना सबसे नया फोन रियल मी एक्स 7 और रियल में एक्स 7 प्रो लॉन्च कर दिया है। तो आयिये देखते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और इसके रिव्यु के बारे में कि आखिर यह फोन  है कैसा।

रियल मि ने 6 महीने के बाद कोई फोन निकाला है? तो ऐसा लगता है कि इस फोन में कुछ खास होने वाला है। रियल मी ने सिल्वर कलर के बॉक्स में एक 65 वर्ड का चार्जर, एक एडेप्टर केबल, और एक अलग सा एडेप्टर दिया है, उसी के साथ एक छोटा एक्सटर्नल प्रोसेसर भी दिया है। हालांकि इसका क्या उपयोग रहेगा यह भी हमें पता नहीं। लेकिन फोन की स्पेसिफिकेशन कुछ मजेदार होने वाली है। इस वाले फोन को आप रियल में का एक फ्लैगशिप फोन मान सकते हो। रियल मी ने इससे पहले अपना रियल मी एक्स 3 को लॉन्च किया था। उसके बाद सीधे इन्होंने पर जब मारी 7 पर 4,5,6 सब भूल गए।

इसमें एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है, उसी के साथ साथ 54 मेगापिक्सल का सोनी का सेंसर दिया है। और इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन देखें तो 120 हर्ड्स का अमोलेड डिस्पले इसमें दिया है। उसी के साथ साथ 65 मेगावाट का फास्ट चार्जर भी इसमें देखने को मिलता है। और यह सारी चीजें आपको 30,000 से भी कम के प्राइस में देखने को मिलेगी।

जैसे कि हमने सोचा था रियल मी ने काफी वक्त के बाद एक नया मोबाइल निकाला है। तो इससे अपेक्षा थी की यह कुछ हटके कुछ खास लेकर आए। तो यह इस फोन की खासियत हो सकती है कि 30,000 से भी कम के प्राइस में आपको एक फ्लैगशिप लेवल का मोबाइल मिल सकता है। यानी यह एक काफी अच्छा साबित हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ