Slider Widget

https://scontent.fpnq2-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-9/90227646_107721867529823_5298642578311217152_o.jpg?_nc_cat=105&ccb=3&_nc_sid=6e5ad9&_nc_ohc=1_-Uo5agnjcAX-Jq74E&_nc_ht=scontent.fpnq2-1.fna&oh=e0dbacbac5a78fb23a3ded97fda887c7&oe=6057330F

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट

दोस्तो काफी लोगो को मोबाईल से फोटो खींचने का बहुत शौक होता है। और कई लोग तो बहुत अच्छे अच्छे फोटो खींच पाते है। लेकिन अगर उसमें एडिटिंग का मसाला मिक्स किया जाए तो क्या ही बात हो जाती है! इसलिए हम आपके लिए ऐसे ऐप्स लाए हैं जिन्हें यूज़ करके आप बहुत अच्छे फोटो एडिट कर सकते हैं अच्छे-अच्छे फिल्टर्स लगा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कुछ बहुत अच्छे फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में।

पिक आर्टस

दोस्तों पिक आर्टस ऐप भारत में फोटो एडिट करने के लिए सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला एप्लीकेशन है। इसके भारत में लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। और 4.2 स्टार की रेटिंग के साथ यह प्ले स्टोर पर अन्य फोटो एडिटिंग के एप्लीकेशंस की तुलना में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्लीकेशन है। इसमें बहुत सारे फिल्टर और एडिटिंग टूल्स है। जिसे यूज़ करके आप अपने फोटो को और भी बेहतर बना सकते हैं।

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट
PicsArt photo editor

स्नैप सीड

स्नैप सीड यह ऐप गूगल के द्वारा बनाया गया ऐप है तो आप थोड़ा सा अंदाजा तो लगा ही सकते हो कि इसकी क्वालिटी कैसी होगी। भारत में इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। और 4.5 स्टार की रेटिंग है। मैंने भी इस ऐप को बहुत बार यूज किया है और मुझे यह ऐप काफी पसंद आया। इसकी खासियत यह है कि एडिटिंग करने के बाद आपकी फोटो की क्वालिटी बेहद अच्छी बनी रहती है कम नहीं होती जो फोटो का रिसोल्यूशन है वह बहुत अच्छा बना रहता है।

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट
Snapseed

एडोबी फोटोशॉप

कंप्यूटर पर फोटो एडिट करने के लिए एडोबी का फोटोशॉप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बहुत ज्यादा यूज किया जाता है। अब एडोबी ने फोटोशॉप का एक मोबाइल वर्जन भी बनाया है। जिससे कि आप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हो। एडोबी कंपनी फोटोशॉप की दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। क्योंकि इसके एडिटिंग सॉफ्टवेयर बहुत अच्छे होते हैं। दुनिया भर के प्रोफेशनल एडोबी फोटोशॉप का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए करते हैं।

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट
Adobe photoshop

एडोबी लाइटरूम

एडोबी का दूसरा मोबाइल फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन एडोबी लाइटरूम भारत के अंदर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड के साथ 4.3 स्टार रेटिंग के साथ बहुत ज्यादा अच्छा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इसके बारे में जाने तो काफी लोगों को यह एक बहुत पसंद आता है। आप भी इन एप्स को ट्राई करके देख सकते हो। यह एप्स फोटो एडिटिंग करने के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है।

मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्स है बेस्ट
Adobe lightroom

तो दोस्तों यह भी हमारी छोटी सी फोटो एडिट करने के एप्लीकेशंस की लिस्ट जो कि बहुत अच्छे एप्लीकेशन माने जाते हैं।


 धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ