Slider Widget

https://scontent.fpnq2-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-9/90227646_107721867529823_5298642578311217152_o.jpg?_nc_cat=105&ccb=3&_nc_sid=6e5ad9&_nc_ohc=1_-Uo5agnjcAX-Jq74E&_nc_ht=scontent.fpnq2-1.fna&oh=e0dbacbac5a78fb23a3ded97fda887c7&oe=6057330F

यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प

 यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प

जी हां व्हाट्सएप से भी कई अच्छे विकल्प आपने को आपको देखने को मिलेंगे। भारत में व्हाट्सएप के एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है यूजर है। लेकिन कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी के पेज में कुछ बदलाव किए। जैसे कि व्हाट्सएप अब आपका डाटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा।

यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प
These apps can takeover whatsapp's position

 इस प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से लोग खुश नहीं है। क्योंकि अगर आप व्हाट्सएप की यह प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो आप ८ फरवरी से व्हाट्सएप यूज नहीं कर सकेंगे। और अब व्हाट्सएप ने खुद ही कह दिया है कि वह आपका डाटा इस प्राइवेसी पॉलिसी के तहत फेसबुक के साथ शेयर करेगा। तो यह बात तो पक्की है कि आपका काफी सारा डाटा व्हाट्सएप फेसबुक के साथ शेयर करेगा। लेकिन लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा। कई लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया लेकिन व्हाट्सएप का यूजर बेस भारत में बहुत ज्यादा होने के कारण इसका विकल्प मिलना भी बेहद मुश्किल है। हालांकि व्हाट्सएप की कई विकल्प हो सकते हैं जैसे कि एलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा था यूज सिग्नल यानी सिग्नल का इस्तेमाल करें आयिए जानते है ऐसे ऐप्स के बारे में जो व्हाट्सएप की जगह ले सकते है।

सिग्नल 

सिग्नल एक व्हाट्सएप की ही तरह मैसेजिंग एप है जिसमें आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं और तस्वीरें वीडियोस का आदान प्रदान कर सकते हैं ।जबसे एलन मस्क ने अपने ट्वीट में यूज सिग्नल कहां है। तब से सिग्नल आपकी पैरंट कंपनी के शेयर लगभग 1100 % बढ़ चुके हैं। लोगों को लग रहा है कि अब व्हाट्सएप की जगह सिग्नल ले सकता है। इसलिए लोग सिग्नल की पैरंट कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे हैं

यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प -newblogger.in
Signal app

हाइक

हाइक एक ऐसा ऐप है जो बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह टेक्स्ट इमेज और वीडियोस को शेयर करने के लिए बेहद अच्छा है। क्योंकि हाइक में व्हाट्सएप से कहीं ज्यादा कि लिमिट होती है। व्हाट्सएप का डाटा ट्रांसफर की क्षमता ज्यादा से ज्यादा 50MB तक है। लेकिन हाइक में ऐसा नहीं है। आप हाइक में 500 एमबी तक डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। और यह ऐप भारत में बना है। 2013 से हाइक काफी चर्चा में था। लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन लोगों में पॉपुलर ना होने की वजह से यह ऐप व्हाट्सएप की जगह नहीं ले सका। लेकिन अब वक्त आ गया है कि हाइक फिर से व्हाट्सएप की जगह ले। और व्हाट्सएप के बजाय लोग हाइक से मैसेज यह डाटा का आदान प्रदान करें।

यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प- newblogger.in
Hike massenger

टेलीग्राम

टेलीग्राम एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन यह विकल्प हो सकता है। क्योंकि टेलीग्राम में आप पर्सनल या ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं। टेलीग्राम के ग्रुप की लिमिट ज्यादा है। व्हाट्सएप की ग्रुप में आप सिर्फ 256 मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं। इसके बजाय टेलीग्राम में आप 500 से ज्यादा मेंबर्स को ग्रुप में ऐड कर सकते हैं। टेलीग्राम में आपको चैनल की सुविधा भी देखने को मिलती है। जिसमें अनलिमिटेड सब्सक्राइबर्स आप जमा कर सकते हो। और यह पूरी तरह से यूज करने के लिए आसान है। इसलिए और भारत में अभी भी इसके टेलीग्राम के बहुत ज्यादा यूजर से व्हाट्सएप के बाद अगर किसी दूसरे मैसेजिंग एप की यूजर सबसे ज्यादा है तो वह टेलीग्राम के है। इसलिए टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की जगह लेते हुए व्हाट्सएप का विकल्प बन सकता है।

यह ऐप्स बन सकते है वॉट्सएप का विकल्प
Telegram massenger


पर निर्भर होता है कि लोग क्या पसंद करते हैं। व्हाट्सएप दूसरा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहेंगे या फिर व्हाट्सएप की पॉलिसी को एक्सेप्ट करते हुए अपना डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने में नहीं हिचकिचाएंगे।

 आप कमेंट करके बताएं आप क्या चाहते हैं?

टैग -
भारत का मैसेजिंग एप, व्हाट्सएप का विकल्प, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी, हाइक, टेलीग्राम, व्हाट्सएपम, सिग्नल, मैसेजिंग एप इंडियन मैसेजिंग एप, व्हाट्सएप के बजाय दूसरा कौन सा ऐप यूज करें, व्हाट्सएप से बेहतर ऐप।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ